सिन्हा इलेक्ट्रो होम्यो अनुसंधान केन्द्र (सेहक) के प्रशासनिक कार्यालय में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों का आगमन हुआ।




सेहक के प्रशासनिक कार्यालय में सभी चिकित्सकों ने सेहक के निदेशक डॉ. के. पी. सिन्हा, उपनिदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा एवं रिसर्च एडवाइज़र डॉ. अभिषेक कुमार सिन्हा से मुलाकात की। डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा ने यहां आए चिकित्सकों पर लाइव डेमो कर सेहक द्वारा तैयार रीयल इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन के चमत्कारिक प्रभाव से सभी को अवगत कराया। 

 


सेहक के उपनिदेशक डॉप्रभात कुमार सिन्हा रीयल ईएचपी दवा का लाइव डेमो देते हुए






यहां आए सभी चिकित्सकों ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद, परभनी, पुणे और वेस्ट मुम्बई जैसे जिलों में कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर खोलने के लिए सम्बद्धता प्राप्त की। 

पुणे से डॉविजय कर्दित पाटिल कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर के लिए सेहक की संबंद्धता प्राप्त करते हुए।


वेस्ट मुम्बई से डॉ. सुकान्त श्रीचन्दन कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर के लिए सेहक की संबंद्धता प्राप्त करते हुए।


परभनी से डॉ. अतुल पाटिल कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर के लिए सेहक की संबंद्धता प्राप्त करते हुए


औरंगाबाद से डॉगजानन प्रताप सिंह पाटिल कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर के लिए सेहक की संबंद्धता प्राप्त करते हुए।

सेहक के द्वारा देश-भर में कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर चलाए जा रहे है जहां कैंसर रोगियो को इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकत्सा के माध्यम से इलाज दिया जाता है। सिन्हा इलेक्ट्रो होम्यो अनुसंधान केन्द्र (सेहक) भारत का पहला ऐसा संगठन है जिसने इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में कैंसर पेन एंड पैलिएटिव केयर सेंटर की शुरूआत की है जिसका उद्देश्य किसी भी प्रकार और किसी भी स्टेज के कैंसर पीड़ित रोगियों की सही देखभाल कर जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है।

 


इन सेंटर्स में कैंसर की अन्तिम स्टेज पर पहुंचे रोगी दर्द से कराहते हुए आते हैं और कुछ ही मिनटों में वह ईएचपी की दवागैंग्रीनॉल फोर्टसे राहत पाते हैं। इस सेंटर में कैंसर रोगियो के अन्तिम पड़ाव को सुगम बनाया जाता है जिससे कि वह अपने आगे का जीवन दर्दविहीन अपने परिवार के साथ बिताते हैं।