Gangrenol Forte® - Science का अद्भूत मैजिक : डॉ. के.पी. तिवारी

Sehak के साथ जुड़े : डॉ. के.पी. तिवारी

सिन्हा इलेक्ट्रो होम्यो अनुसन्धान केन्द्र में 13 march 2023 को सेहक के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस में डॉ. तिवारी जी को  सेहक के तमाम गतिविधियों से अवगत कराया गया। डॉ. के. पी. तिवारी एक ehp डॉक्टर है और कई सालों से ehp के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। इस बैठक में सेहक के निदेशक डॉ. के. पी. सिन्हा, उपनिदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा और सेहक के रिसर्च एडवाइजर डॉ. अभिषेक कुमार सिन्हा मोजूद थे। डॉ. तिवारी जी को सेहक के नए नए inventions और रियल इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन से अवगत कराया गया जिसे देखकर वो आश्चर्य चकित रह गये। उन्होंने बताया कि सेहक जो कार्य कर रहा है वो अत्यंत दुर्लभ है और ऐसा अद्भुत कार्य केवल सेहक कर सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सेहक ने रियल इलेक्ट्रो होमियोपैथी को एक सही दिशा दी है जिसकी तलाश हर एक डॉक्टर और scientist को थी। 


Sehak Team with Dr.K.P. Tiwari

उन्होंने डॉ. के. पी. सिन्हा द्वारा बनाई गयी औषिधि Gangrenol Forte® को कैंसर मरीजो के लिए मृत संजीवनी बताया और उसे Science का अद्भूत मैजिक कहा। इस बैठक में उन्हे सेहक के तमाम गतिविधियों से अवगत कराया गया और सेहक कैसे निरंतर 50 सालों से रीयल इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर काम कर रहा है इसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिसके बाद डॉ. के. पी. तिवारी ने सेहक के साथ जुड़ने का फैसला लिया और आपने cancer pain and palliative care center को सेहक के अंतर्गत काम करने की इच्छा जताई जिसके तहत उन्होंने affiliations process को पूरा किया, साथ ही साथ डॉ. तिवारी ने NAEHP के भी सदस्यता ले कर सेहक के मिशन में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

सेहक निरंतर अपनी उपलब्धि को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है और बहुत ही तीव्र गति से  इस organization के साथ तमाम डॉक्टर्स भी जुड़ रहे है। हम आशा करते है की सेहक यूँही इस तरह आगे बढ़ते रहे और मरीजो को असाध्य कहे जाने वाली बीमारीयों से मुक्त कर पाए।

सेहक और हेल्दी राष्ट्र की तरफ से इन्हें बहुत बहुत बधाई।

                                   प्रीती गुप्ता

 

                                                                                       

2 Comments

  1. बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं सतत् प्रयास से लोकप्रिय सफलता मिली हैं

    ReplyDelete
  2. Proud of you 👍 sir

    ReplyDelete

Contact form