शोक-संदेश: प्रसिद्ध शोधकर्ता और चिकित्सक डॉ. सी.डी. मिश्रा 'प्रभाकर' जी का आकस्मिक निधन

 शोक-संदेश

Ghaziabad: पटना निवासी, इलेक्ट्रो होमियोपैथी के पुरोधा, डॉ. सी. डी. मिश्रा 'प्रभाकर' जी (पटना, बिहार) के आकस्मिक निधन से इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा जगत का हर सदस्य मर्माहत है।

डॉ. प्रभाकर जी ने इलेक्ट्रो होमियोपैथी के विकास और विस्तार में अपने जीवन के पावन 57 वर्ष समर्पित कर दिए। उनका अथक परिश्रम, अकाट्य ज्ञान और समर्पण इस पद्धति को नई ऊंचाइयों पर ले गया। वे न केवल एक उत्कृष्ट चिकित्सक थे, बल्कि शोधकर्ताओं के लिए एक सच्चे मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी थे। उनके द्वारा रचित Diadem of Electrohomeopathy पुस्तक आज भी इलेक्ट्रो-होम्योपैथी की सबसे असाधारण कृतियों में गिनी जाती है। आपने अपनी प्रैक्टिस से लाखों मरीजों को स्वस्थ किया। वे अत्यंत विनम्र एवं सरल स्वभाव के थे।

हेल्थी राष्ट्र  के सभी सदस्य इस महान क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करत है। डॉ. प्रभाकर जी की सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके शोकाकुल परिवार और इलेक्ट्रो होमियोपैथी
समुदाय को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

विनम्र श्रद्धांजलि।


0 Comments

Contact form