सिन्हा इलेक्ट्रो होम्यो अनुसन्धान केन्द्र को मिला यूपी का स्टेट कॉर्डिनेटर
सिन्हा इलेक्ट्रो होम्यो अनुसन्धान केन्द्र ने 11 फरवरी 2023 को सेहक के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस में नेशनल एसोसिएशन ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के द्वारा सेहक के निदेशक डॉ. के. पी सिन्हा के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन करवाया गया | यह बैठक NAEHP द्वारा सेहक के निदेशक डॉ. के. पी सिन्हा के अध्यक्षता में आयोजित करवाया गया था , जो सेहक के अंतर्गत काम कर रहा है और जिसका उद्देश्य रीयल इलेक्ट्रो होम्योपैथी का विकास करना है | इसमें सेहक की तमाम टीम डॉ. के. पी सिन्हा, डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा और डॉ. अभिषेक कुमार सिन्हा, मौजूद थे । साथ ही NAEHP के National co-ordinater डॉ. आनंद सिन्हा और बिहार के स्टेट कॉर्डिनेटर सरवन कुमार कुशवाहा भी इस मीटिंग में मौजुद थे । इस मीटिंग के खास मेहमान यूपी के गोरखपुर से डॉ. संजय कुमार जैसवाल , मौजूद थे जो कई सालों EHP के क्षेत्र में कार्य कर रहे है ।
![]() |
| UP CO-ORDINATOR DR. SANJAY KUMAR JAISWAL |
इस बैठक में उन्हे सेहक के तमाम गतिविधियों से अवगत कराया गया और सेहक कैसे निरंतर 50 सालों से रीयल इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर काम कर रहा है इसके बारे में बताया जिसके बाद डॉ. संजय कुमार जैसवाल ने सेहक के साथ जुड़ने का फैसला लिया और सेहक के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद उन्हें सेहक के तरफ से यूपी का स्टेट कॉर्डिनेटर बनाया गया और इन्हे पूरे यूपी का कार्यभार सौंपा गया ।
सेहक और हेल्दी राष्ट्र की तरफ से इन्हें बहुत बहुत बधाई ।
Preeti Gupta


0 Comments