इलेक्ट्रो होम्योपैथी अपनाएं : तनाव दूर भगाएं

रिपोर्ट: ज्योत्सना सिंह


भागती दौड़ती जिन्दगी, शहरी चकाचौंध, बेहतर दिखने और सबसे आगे रहने की चाह में कहीं न कहीं आज का मनुष्य मानसिक शांति, अपनों से दूर और प्रकृति से दूर होता चला जा रहा है.....

आज की भागती दौड़ती जिन्दगी, शहरी चकाचौंध, बेहतर दिखने और सबसे आगे रहने की चाह में कहीं न कहीं आज का मनुष्य मानसिक शांति, अपनों से दूर और प्रकृति से दूर होता चला जा रहा है जो वर्तमान में तनाव के मुख्य कारण माने जाते हैं। तनाव वह मानसिक बीमारी है जो दबे पांव व्यक्ति के जीवन में प्रवेश करती है और कब उसके जीवन पर हावी हो जाती है उसे पता भी नहीं चलता जिसके चलते वह व्यक्ति कई गलत और गंभीर कदम अपने जीवन में उठा लेता है।

आजकल आपको हर दूसरा व्यक्ति यह कहता हुआ दिख जाएगा कि वह तनाव में है। आमतौर पर लोग तनाव को बीमारी नहीं मानते और इसे अपने साथ यूं ही बने रहने देते हैं जिसके परिणामस्वरूप वह पूरी तरह इस बीमारी के आगोश में आ जाते है।

अक्सर आपने यह कहते हुए सुना होगा कि व्यक्ति जैसा बाहर से दिखता है वैसा वह भीतर से भी हो ये जरूरी नहीं। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार व्यक्ति के भीतर भी एक अलग दुनिया होती है और वहां कौन सा विचार किस रूप में पल रहा है उसे उस व्यक्ति के सिवाय कोई नहीं जानता। यानि जो व्यक्ति आपको हंसता मुस्कुराता दिख रहा है वह ज़रूरी नहीं भीतर से भी खुश हो।इस संबंध में आप कह सकते हैं कि व्यक्ति के जीवन में जो रंग सुनहरे और चटकीले दिख रहे है वही रंग तनाव के आइने में बेहद फीके और भद्दे नज़र आते हैं।

अगर व्यक्ति को इस बीमारी के शुरूआती दौर में सही इलाज मिल जाए तो वह पूर्णत‘ इस रोग से मुक्त हो सकता है।

इलेक्ट्रो होम्योपैथी करती है जड़ से रोग का इलाज

इलेक्ट्रो होम्योपैथी ऊर्जा पर आधारित चिकित्सा है जो व्यक्ति के सीधा अंगों पर कार्य करती है। इस चिकित्सा पद्धति द्वारा पूर्णतः प्राकृतिक चिकित्सा रोगी को दी जाती है। इसकी दवा पौधों के अर्क एवं पौधों की ऊर्जा से बनाई जाती है जो रोग न केवल जड़ से खत्म करती है बल्कि शरीर को इतना मजबूत बना देती है कि वह बीमारी दोबरा लौट कर नहीं आती। 


इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक तनाव में जी रहे रोगी की काउंसलिंग कर उसे इलेक्ट्रो होम्योपैथ दवाओं के माध्यम से रोगमुक्त करते हैं। ये दवाएं न हीं कड़वीं होती है और पूर्णतः प्राकृतिक होने के कारण इन दवाओं का कोई साइड-इफेक्ट भी नहीं होता।



 


0 Comments

Contact form